मलाव्य योग

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह अपनी राशि यानी वृषभ या तुला या फिर उच्च राशि मीन में पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में होता है, तब मालव्य योग बनता है. मालव्य योग को पंच महापुरुष योगों में से एक माना जाता है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन का कारक माना गया है. इस योग के बनने से व्यक्ति को धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मालव्य योग वाले लोगों से जुड़ी कुछ खास बातें: मालव्य योग वाले लोग भाग्यशाली होते हैं. इनका व्यक्तित्व धनवान होता है और ये आसानी से लोगों को आकर्षित कर लेते हैं. इन्हें जीवन में भौतिक सुखी होने में कोई कमी नहीं होती. ये कला, संगीत, सिनेमा, मीडिया जैसे क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं. इनमें साहस, पराक्रम, शारीरिक बल की अच्छी क्षमता होती है. शुक्र ग्रह की डिग्री कितनी है और उस पर किस ग्रह की दृष्टि पड़ रही है, इसके मुताबिक ही मालव्य योग का फल मिलता है. POSTED BY : Yamunotri Achrya