क्या आपकी कुंडली में भी कालसर्प दोष है पहले तो यह जान ले कि यह दोष बंता कब है जब आपकी कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं और कोई भी ग्रह आंशिक रूप से राहु और केतु से आगे ना गया हो तब आपकी कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है इस दोष के कारण आपके सभी कार्यों में बाधाएं आती है वह बने बनाए कार्य बिगड़ जाते हैं इससे आपकी कुंडली में बनने वाले राजयोगो का का लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए यदि आपकी कुंडली में भी कालसर्प दोष बना हुआ है तो इसका उपाय शीघ्र अति शीघ्र करिए कालसर्प दोष कुल 12 प्रकार का होता है और प्रत्येक कालसर्प दोष में अलग-अलग प्रकार के फल होते हैं इसलिए इसका उचित उपाय समय पर करवा देना चाहिए। राम राम