Pitra Dosh

2 months ago
नमस्कार दोस्तों अगर आपकी कुंडली में भी पितृ दोष बना हुआ है और यह दोष तब बनता है जब सूर्य जो की आपकी आत्मा का कारक है और राहु पूर्वजों का और आपकी कुंडली में यदि सूर्य और राहु दोनों की स्थिति अशुभ है वह सूर्य और राहु पीड़ित है तो आपकी कुंडली में पितृ दोष का निर्माण होता है और इस दोष के कारण आपको काफी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं यह दोष आपकी कुंडली में यह दर्शाता है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न नहीं है इस दोष के कारण विवाह में समस्याएं नौकरी में बाधा घर में बीमारी का लगा रहना और विवाह होने के पश्चात व्यर्थ का क्लेश होना और यहां तक की तलाक भी हो सकता है इसलिए यदि आपकी कुंडली में भी पितृ दोष बना हुआ है तो समय रहते हैं इसका उपाय करें उपाय के लिए वह अन्य जानकारी के लिए आप हमसे परामर्श ले सकते हैं। राम-राम